बलात्कार के आरोपी को सुनाई गई 10 वर्ष के कारावास की सजा, लगाया गया 15000 का जुर्माना

रायबरेली की दीवानी न्यायालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत दुष्कर्म के एक आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई और 15000 रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के दीवानी न्यायालय के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिनेश बहादुर सिंह ने मामले में बताया कि, वादी मुकदमा रमेश कुमार की तहरीर पर ऊंचाहार थाने में उसके चचेरे भाई अवधेश कुमार के विरुद्ध पुत्री के साथ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसको लेकर पीड़िता के मुताबिक 18 -10-2021 को रात्रि करीब 1:00 बजे जब वादी की पुत्री दो छोटे बच्चों के साथ घर में अकेली थी वादी व उसकी पत्नी एक मुंडन संस्कार में गए हुए थे, तभी अवधेश कुमार ने वादी के घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ बलात्कार कर भाग गया था। जिसकी चार्ज शीट न्यायालय में प्रेषित की गई। जिस पर दीवानी न्यायालय ए डीजे एफसी प्रथम विद्या भूषण पांडे ने अभियुक्त अवधेश कुमार पर दोष सिद्ध करते हुए 10 वर्ष का कारावास व 15000 का जुर्माना लगाया है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप