एनटीपीसी में मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर संस्थान के उत्थान पर दी गई जानकारी

रायबरेली जिले के ऊँचाहार में स्थापित भारत के इकलौते एनटीपीसी में सालाना संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर उसके उत्थान के बारे में जानकारी दी गई है। एनटीपीसी यूनिट के महाप्रबंधक ने 2024 की उपलब्धि बयान करते हुए 2025 में अपने सालाना संकल्प के बारे में जानकारी दी। यूनिट के महाप्रबंधक मंदीप सिंह छाबड़ा ने बताया कि 2024 में उन्होंने निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई की है। महाप्रबंधक ने बताया कि यूनिट पुरानी होने के चलते कई बार तकनीकि खराबी आती है लेकिन उसके चलते जिसकी जितनी हिस्सेदारी है उसे अन्य यूनिट से निर्बाध सप्लाई दी जाती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा समय में ऊँचाहार एनटीपीसी में 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता की पांच और 500 मेगावाट की क्षमता समेत कुल छह यूनिट संचालित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि दस मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट भी यहां निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन के बाद सप्लाई कर रहा है। दो हज़ार चौबीस की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सभी चिमनियों में एफजीडी संयत्र लगा दिये गये हैं जिससे प्रदूषण लेवल में बहुत बड़ा सुधार आया है। उन्होंने कहा कि एफजीडी से हवा में पहले जाने वाली सल्फर इस तकनीकि से शून्य हो जायेगी जिससे प्रदूषण ज़ीरो हो जायेगा। दो हज़ार पच्चीस में अपने संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली उत्पादन के अलावा एनटीपीसी प्लांट में उपयोग होने वाली लगभग 7 मेगावाट बिजली के लिये वह साढ़े सात मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला सोलर प्लांट लगाएंगे। पत्रकारों के सवाल पर छाबड़ा ने बताया कि जल्द से जल्द उड़ने वाली दस्त और राख से 6 माह में यहां के आसपास के ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी आसपास के जो तालाब है उनके रखरखाव के लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है।

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर