नहर में बहकर जा रही महिला को बचाने के लिए नवयुवक ने लगाई छलांग, बचाई जान, महिला की हालत गंभीर

रायबरेली में एक नवजवान ने मानवता की मिसाल पेश की है। शारदा नहर में बह कर जा रही एक महिला को जान पर खेल कर बाहर निकाल लिया। बर्फ जैसे ठण्डे पानी में कूदा यह युवक शोरगुल सुनकर वहां पहुंचा था और बिना एक पल गँवाये महिला को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। महिला कौन है अभी इसका पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि घटना दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार की शाम को करीब 6 बजे महिला ने शारदा में छलांग लगा दी, जिसको बाहर निकाल कर, एंबुलेंस के माध्यम से रात्रि 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। दरशल भदोखर थाना इलाके के रायबरेली परशदेपुर मार्ग का है। यहां सड़क के समानानंतर बहने वाली शारदा नदी में अचानक राहगीरों ने एक महिला को पानी में बहते हुए देखा। महिला के हाथ पैर चलाने से लोगों को एहसास हुआ कि वह ज़िंदा तो लोग बचाने के लिये चिल्लाने लगे। तभी शोरगुल सुनकर आकाश यादव नाम का युवक वहां पहुंचा और बिना एक पल गँवाये पानी में कूद गया। आकाश ने महिला को सकुशल निकाल कर उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला बेहोशी की हालत में होने के चलते कुछ बता नहीं सकी, जबकि अभी तक उसके परिजनों का भी पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

Amethi Accident News : अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 11 घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

गायत्री स्तंभ तोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटा हंगामा

मथुरा : आईवीएफ के स्थापना दिवस पर लगा विशाल रक्तदान शिविर