स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति विचार मंच कथारा की ओर से सेवा और सम्मान के तहत कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के प्रांगण में गरीबों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हुए सैकड़ो लोगों को राहत प्रदान करने का कार्य हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बेरमो विधायक की धर्मपत्नी अनुपमा सिंह थी। स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति विचार मंच कथारा की ओर से सेवा तथा सम्मान प्रदान करने के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उपस्थित जनों को अनुपमा सिंह ने कही सेवा और सम्मान संगठन की पहचान है। मेरे पूज्य पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह मजदूरों के जनकल्याण हेतु अपनी सेवा प्रदान की उनके किए गए कार्य से बेरमो झारखंड गौरवान्वित है। अपने स्वर्गीय पिता और अपने पति के के पद चिन्ह पर चलकर जनकल्याण का कार्य क्षेत्र का विकास प्राथमिकता है। बेरमो की जनता की आभारी हूं बेरमो की जनता ने विकास के नाम पर अपना मोहर लगाकर एक लंबी लकीर खींचने का कार्य किया है। जिससे विरोधी परस्त है। मजबूत और विकसित राज्य की कल्पना को लेकर कार्य करने को लेकर संकल्पित हूं। मेरे यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा मेरे पूज्य पिता स्वरूप मजदूर मसीहा राजेंद्र बाबू का मूर्ति का अनावरण किए जाने का उनकी कीर्ति समाज में तो अमर थीं। लेकिन आने वाले पीडियो के लिए भी प्रेरणा स्रोत के रूप में दिशा प्रदान करेगी। स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति विचार मंच कथारा के लोगों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगी की जीवन में सबसे बड़ी सेवा गरीबों की सेवा है और इससे बड़ा पुण्य का कार्य इस संसार में कुछ नहीं हो सकता और ठंड को देखते हुए मंच द्वारा जो गरीबों को राहत प्रदान करने का कार्य किया गया है वह सुखद छण की अनुभूति प्रदान करता है। समाज में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करती रहूंगी बस लोगों का स्नेह और प्यार साथ और सहयोग मिलता रहे जो मेरे तथा मेरे परिजनों को शक्ति प्रदान करेगा। इस अवसर पर मंच के मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, सुनीता सिंह, पम्मी सिंह, देवाशीष, विजय यादव, सुजीत मिश्रा, संतोष सिंन्हा, बिंदु चंद हेंब्रम, पिंटू राय, राजू वर्मा, रवि कुमार, शशि कुमार, अमन, आकाश, कुंवर प्रताप सिंह, विक्की कुमार, श्रीकांत मेहता सहित अन्य शामिल थे।