मध्यांचल में छंटनी से गुस्साए विद्युत संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने बदायूं में किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

सैकडों की संख्या में विद्युत निगम से निकाले गए कर्मी तहसील पहुंचे ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी दरअसल एक फरवरी से विद्युत विभाग के अधीन कंपनी ने मध्यांचल पावर कॉरपोरेशन के चालीस प्रतिशत आउटसोर्स कर्मचारियों को एक साथ बाहर निकालने के आदेश जारी किए हैं। इसकी सूचना मिलते ही बदायूं में भी विद्युतकर्मियों में रोष फैल गया। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को कर्मचारियों ने जिले के चारों विद्युत वितरण खंड कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। सैंकड़ों कर्मचारी जुलूस की शक्ल में सड़कों पर आ गए। बिसौली विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के‌ बाद सैंकड़ों कर्मचारी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंच गए। जमकर नारेबाजी के बीच तहसीलदार विजय शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।

Related posts

वानर सेना के अध्यक्ष धीरज सिंह मजबूर और असहायों के लिए रामबाण

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो

सोयाबीन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर की बचाई गई जान