देवानन्दपुर के समीप स्थित शुभाशीष संस्थान ने प्रेसवार्ता कर बताया दिव्यांगजन बच्चे बनाएंगे फूलों से होली के रंग

रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदपुर के समीप स्थित शुभाशीष संस्थान रायबरेली विगत 30 वर्षों से दिव्यांगजन हितार्थ में कार्य कर रहा है। इस संस्थान के दिव्यांग जनों को फूलों से होली के रंग बनाने का व्यावसायिक प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। इस कार्य में बेंगलुरु की संस्था क्राफ्टज़ेन फाउंडेशन ने शुभाशीष संस्थान के स्पेशल एजुकेटर को ट्रेनिंग दी है।

क्राफ्टज़ेन फाउंडेशन की फाउंडर एवं सीईओ मयूरा बालासुब्रमण्यम एवं उनकी टीम इस कार्य के शुभारंभ होने के अवसर पर बेंगलुरु से रायबरेली पहुंची एवं दीप प्रज्वलन कर कार्य का शुभारंभ किया है। डायरेक्टर ऐश्वर्य श्रीवास्तव ने बताया की इसे ग्रीन स्किलिंग प्रोग्राम कहा गया हैं और इसमें मंदिर मैं चढ़ाये गए फूलों का उपयोग किया जायेगा। इस अवसर पर शुभाशीष संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर क्षमा श्रीवास्तव, संगीता सिंह, प्रांजलि श्रीवास्तव, ममता कुमारी, कोपल मिश्रा, आज़ाद सैनी, सरिता सिंह, कुसुम सिंह उपस्थित रहे। शुभाशीष संस्थान के परिसर में दिव्यांगजन हितार्थ ऐसा सुंदर व्यावसायिक प्रशिक्षण के प्रारम्भ होने पर डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार