आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले आईसीसी ने दिया पाकिस्तान को तगड़ा झटका… भारत की बादशाहत जारी

इन दोनों खेल जगत में क्रिकेट का खुमार सभी क्रिकेट प्रेमियों के सर पर जोर मचा रहा है, जितने भी क्रिकेट फैंस हैं, सभी अपनी अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, टूर्नामेंट स्टार्ट होने के 4 दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ने ODI फॉरमैट की अपनी ताजा टीम रेटिंग पब्लिक की है। जिस पर सांप तोड़ पर देखा जा सकता है.कि, पाकिस्तान को इस आईसीसी रैंकिंग में अपनी दूसरे नंबर की पोजीशन गवानी पड़ी है. यह सब आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले पाकिस्तान फ्लेयरों को मेंटालिटी के रूप से प्रभाव डालने वाली खबर है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 8 साल के बाद होने जा रही है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना हैं, यह चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में चली जानी है. टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान ने अपने घर पर ट्रॉई सीरीज खेली है , जहां पर पाकिस्तान टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान के लिए ये बुरी खबर चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से सिर्फ 4 दिन पहले आई हैं।

भारत की बादशाहत कायम है

जहां एक तरफ देखने को मिल रहा है, कि आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान फिसल कर तीसरे नंबर पर आ गया है. वही हिंदुस्तान की टीम अभी भी अपनी बादशाहत कायम करके रखी हुई है, अगर बात करें हिंदुस्तान की हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए तीन मातु की वनडे सीरीज में, इंग्लैंड को तीनों वनडे मैच में हराकर चैंपियन ट्रॉफी में शामिल होने वाली सभी टीमों को साफ तौर पर संदेश दे दिया है। की हिंदुस्तान चैंपियन ट्रॉफी के लिए पूर्ण रूप से मुस्तैद है।

भारत अभी भी शीर्ष पर मौजूद

वनडे में नंबर-1 टीम का ताज टीम इंडिया के पास बरकरार है. भारत की टीम रेटिंग 119 है, जो बाकी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा है. टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इंग्लैंड के विरुद्ध खोली गई सीरीज में भारत ने उसने 3-0 से मैदान फतेह किया था , भारतीय टीम14 सालों के बाद इंग्लैंड को वनडे में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही. इस बड़ी जीत से टीम इंडिया को रेटिंग में भी फायदा हुआ है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका 5वें, इंग्लैंड 7वें और अफगानिस्तान 8वें नंबर पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत के 4 दिन पहले आई है, पाकिस्तान टीम को अब चैंपियन ट्रॉफी से पहले अब कोई भी टीम वनडे सीरीज नहीं खेलेगी. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान की टीम 13 फरवरी को ही वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची थी. लेकिन फाइनल में मिली हार के बाद उसे नुकसान का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान एक स्थान नीचे खिसक गया है और अब 107 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है. वहीं, सीरीज जीतने के साथ न्यूजीलैंड की टीम रेटिंग 100 से बढ़कर 105 हो गई है और वह चौथे नंबर पर बनी हुई है.

दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान के नीचे खिसकने के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम एक स्थान ऊपर आ गई है. अब ऑस्ट्रेलिया 110 की टीम रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, श्रीलंका की टीम छठे नंबर पर बनी हुई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से 4 दिन पहले पाकिस्तान की टीम को आईसीसी ने एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, पाकिस्तान को हाल ही में ट्राई सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उसे भारी नुकसान हुआ है

Related posts

Hyderabad Chemical Factory Blast : हैदराबाद में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 10 लोगों की मौत, कई घायल

भारतीय नौसेना भवन में तैनात सैन्य कर्मी “विशाल यादव” को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजिंग में दिखा योग का वैश्विक स्वरूप