- धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक : ब्लॉक प्रमुख
- विद्यालय प्रबंधक ने अतिथियों का किया सम्मान
रायबरेली : जन नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर इंटरमीडिएट कालेज सूरज कुंडा के वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह में जहां छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत व संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं विद्यालय प्रबंधक द्वारा आए हुए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राही ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र बहादुर यादव विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप यादव व जिला पंचायत सदस्य राही महेश कौशल जिला सहकार भारती डॉक्टर दयाशंकर पूर्व महामंत्री कांग्रेस हिमान्शू सिंह रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक निरंजन प्रसाद शर्मा ने की। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की मनमोहन प्रस्तुतियों को अतिथियों ने खूब सराहा। इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राही ने जल संरक्षण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया और ग्रामीण को इन कुरुतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, साथ ही इसी क्रम में शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कृषि कार्य करने वाले विशिष्ट जनमानस का कर्पूरी ठाकुर रत्न सम्मान विद्यालय के प्रबंधक हरि ओम शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले विशिष्ट जन डॉक्टर दयाशंकर उदय प्रताप आदि रहे मुख्य अतिथि धर्मेंद्र बहादुर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल का विद्यालय, जो कि अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से पर पूर्ण नहीं है फिर भी प्रदेश में अपना स्थान स्थापित कर रहा है जो अपने आप में सराहनी है। उन्होंने अपने निजी को से विद्यालय परिवार को पुस्तकालय के रखरखाव हेतु हेतु 11 हजार देने की घोषणा की विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप ने अपने उद्बोधन ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र में एक पवित्र संस्था है, जो शिक्षा रूपी धन से घर-घर को उन्नत की ओर बढ़ा रही है।
वक्त दयाशंकर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि सर्व समाज शिक्षित हो हमें कर्पूरी ठाकुर के जीवन से सीख लेनी की आवश्यकता है जिन्होंने अभाव को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। कार्यक्रम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनिकेत सोनी, चाहत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा यह घोषणा की गई कि यह सम्मान अनवरत चलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक आशीष ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गीतेश दीक्षित रामबालक वर्मा, शिवांगी पांडे, विजय, विकास, शिक्षिका प्रिशी सिंह सपना, सलोनी, आस्था, पुष्प लता, अंकुश, समरजीत, भीम शंकर संकठा नथ्थू लाल आदि लोग उपस्थित रहे।