पत्रकार की हत्या के विरोध में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की कड़ी कार्रवाई की मांग


टूंडला : सीतापुर के एक पत्रकार की बाइक सवार हमलावरों द्वारा की गई गोली मारकर हत्या की घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को पत्रकारों प्रेस क्लब के बैनर तले राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सीतापुर में शनिवार को दिनदहाडे़ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को प्रेस क्लब/टूंडला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व साथी पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अनुराधा सिंह को सौंपा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतेंद्र धाकरे ने कहा कि पत्रकार के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ आर्थिक सहायता और मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।

राधेश्याम चौहान व राजू उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन पत्रकार ही इस समय सुरक्षित नहीं है। अरुण रावत ने कहा कि पत्रकार अपनी जान हथेली पर लेकर खबरें जुटाता है। पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में रंजीत गुप्ता, किशनचंद्र, ब्रजपाल परमार, राजीव गौतम, सोमेंद्र पोनिया, संजय पचौरी, अनिल शर्मा, विमल किशोर, देवेंद्र प्रताप, विनोद राठोर, एमपी, नारायन शास्त्री, जावेद, सनी, रामपाल चौधरी, श्याम सुंदर पाठक, शशिकांत गुप्ता, कंवर अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप