सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के बारी पंचायत की मुखिया निरोत्तमा देवी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए पलामू डीडीसी मो शब्बीर अहमद ने सम्मानित किया है। शुक्रवार को टाऊन हॉल मेदिनीनगर में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन में निरोत्तमा देवी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझते हुए बारी पंचायत में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने हेतु अनेक सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से मिलकर तथा पत्र के माध्यम से पंचायत में हाई स्कूल खुलवाने की मांग कर चुकी हैं, ताकि बारी पंचायत के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर दराज न जाना पड़े। उनकी शिक्षा के प्रति विशेष रुचि और पहल को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने उन्हें सम्मानित किया है।पुरस्कृत होने पर निरोत्तमा देवी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पंचायत क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। शिखा की बेहतरी के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर अनेक लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं व्यक्त की।