Jaipur Hit And Run : जयपुर में सड़क पर कहर बनकर टूटा ‘कातिल कार, 3 की मौत

जयपुर की सड़कों पर सोमवार रात जो मंजर देखा गया, वो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था। राजस्थान की राजधानी की शांत गलियों में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने जैसे आतंक फैला दिया। MI रोड से शुरू हुआ यह खूनी खेल, नाहरगढ़ की गलियों में तबाही बनकर दौड़ा। जिसने भी इस रफ्तार का रास्ता काटने की कोशिश की, वो सड़क पर बिखर गया, मानो इंसान नहीं, कोई आलू-टमाटर हों जिन्हें बेमतलब रौंदा जा रहा हो। क्या ये सिर्फ़ एक नशे में धुत ड्राइवर की गलती थी, या इसके पीछे छिपी है कोई गहरी साज़िश?

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एसयूवी चालक उस्मान खान, बेकाबू होकर एक के बाद एक लोगों को रौंदता चला गया। महज 500 मीटर की दूरी में 4 कार, 6 बाइक्स और 9 राहगीरों को टक्कर! पुलिस कहती है कि वह नशे में था, लेकिन सवाल उठता है कि इतना लंबा ‘किलिंग स्प्री’ कोई सामान्य व्यक्ति कैसे कर सकता है? क्या कोई इसे कंट्रोल कर रहा था? या फिर इस पूरी घटना के पीछे कोई और चेहरा छुपा है जो अभी सामने नहीं आया?

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा, और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। चार थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। गुस्से में भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी, और जब आरोपी को पकड़ा गया, तो उसे जमकर पीटा गया। क्या यह सिर्फ़ जनता का गुस्सा था या कहीं ना कहीं यह संकेत दे रहा है कि लोग इस घटना को सामान्य एक्सीडेंट नहीं मान रहे? कोई गाड़ी अचानक इतनी ‘एक्युरेसी’ से लोगों को क्यों कुचलती चली जाती है?

मृतकों में शामिल हैं वीरेंद्र सिंह, उनकी बहन ममता कंवर और अवधेश पारीक। गंभीर रूप से घायल लोगों में शामिल हैं, सोनी, दीपक सोनी, विजय, मोनेश, मोहम्मद जलालुद्दीन, जेबुन्निसा और अंशिका। गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी अलग-अलग बैकग्राउंड से थे, फिर भी सभी एक ही हादसे का शिकार क्यों बने? कहीं ऐसा तो नहीं कि ये लोग किसी खास ‘मैसेज’ का हिस्सा थे, जिसे इस वहशी ड्राइवर ने अंजाम दिया?

Related posts

Bokaro : सावन प्रकृति और संस्कृति से जोड़ता है : डॉ परिंदा सिंह

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन