बदायूं : पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 2 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले एक बार फिर जिला प्रशासन व फ़ायर विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां दो मंजिला मकान में रखी आतिशबाज़ी में आग लगते हुआ तेज धमाके के साथ विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, मकान के पास खेल रही दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए।

बदायूं उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में देरशाम उसावां थाना इलाके के गांव नगरिया चिकन में दो मंजिला मकान में रखी आतिशबाज़ी में अचानक से विस्फोट हुआ और तेज धमाके के साथ मकान के परखच्चे उड़ गए। धमाके के की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़कर पहुंचे। वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। जेसीबी की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन मलबे में दबने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मकान के समीप खेल रही दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हुईं है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बदायूं डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल निरीक्षण कर संबंधित अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है।

यहां बता दें कि नगरिया चिकन गांव में उमेश चंद्र उर्फ राहुल पुत्र वीरसहाय आतिशबाज़ी बनाने का काम करता था। शुक्रवार आज शाम 6 बजे वो आतिशबाज़ी तैयार कर रहा था और दूसरी मंजिल पर उसने काफी आतिशबाजी इक्ठा कर रखी थी। लेकिन इस दौरान अचानक से आग लग गई और तेज धमाके के साथ भीषण विस्फोट हुआ। हादसे में मकान के दूसरी मंजिल की छत के लिंटर के परखच्चे उड़ गए। छत के मलबे में वहां मौजूद उमेश चंद्र उर्फ राहुल (40 साल) और मनोज (35 वर्ष) की दबने से दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मकान के पास खेल रहीं मासूम बच्ची सलोनी (5 साल) व किरन (6 साल) गंभीर रूप से घायल हुईं है। रेस्क्यू के उपरांत दोनों घायल बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इधर डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप