चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  • पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

रिपोर्ट : मोहन कुमार

देश के प्रति एकता के पैगाम को बुलंद करते हुए राजधानी रांची का बहुचर्चित धार्मिक सामाजिक संस्था चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति अपने पूजा स्थल के समीप बने देश के महान क्रांतिकारी योद्धा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं नेता व चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, संस्थापक सदस्य रामानंद ठाकुर अन्य पदाधिकारी सदस्य, कबड्डी एथलेटिक्स खो-खो के खिलाड़ी साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनों की भी उपस्थिती रही।

उपस्थित सभी लोगों ने सभी मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से सच्चे हृदय से प्रार्थना किया इस श्रद्धांजलि सभा में झारखंड की प्रसिद्ध गायिका एवं उनके टीम के द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति भी की गई और हमारा देश पूरी एकता के साथ इस कुकृत्य किए हुए आतंकियों को करारा जवाब दे ऐसी मांग भी रखी गई।

Related posts

बीमा के लिए बेकसूर को जलाया जिंदा, पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

मिल एरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने चोरी के 21 सोलर पैनल के साथ तीन चोरो को किया गिरफ्तार

रायबरेली : राणा बेनी माधव बक्स सिंह जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड की शुरुआत