पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रांची में आरजेडी ने निकाला कैंडल मार्च

  • आरजेडी ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

रिपोर्ट : मोहन कुमार

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रांची में राष्ट्रीय जनता दल ने कैंडल मार्च निकाला और अपनी एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प दोहराया। आरजेडी के रांची जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र महतो के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च प्रदेश आरजेडी कार्यालय से बिरसा चौक तक निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं कैंडल मार्च के दौरान केंद्र सरकार से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र महतो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की, साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में आतंकवाद के सवाल पर आज पूरा देश और हमारी पार्टी केंद्र सरकार के साथ ख़डी है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ा जवाब देने का काम करे और जो लोग आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को समुचित मुआवजा दे। इस मौके पर पार्टी नेता रामकुमार यादव, भास्कर वर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, गायत्री देवी, शैलेन्द्र शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

बीमा के लिए बेकसूर को जलाया जिंदा, पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

मिल एरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने चोरी के 21 सोलर पैनल के साथ तीन चोरो को किया गिरफ्तार

रायबरेली : राणा बेनी माधव बक्स सिंह जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड की शुरुआत