रांची के प्रगति पथ सामलोंग में अत्याधुनिक GO Laundry शॉप का शुभारंभ, ग्राहकों को मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

  • रांची विधायक सीपी सिंह ने किया GO Laundry शॉप का उदघाटन, कहा – नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनें

रिपोर्ट : मोहन कुमार

राजधानी रांची के चुटिया में प्रगति पथ सामलोंग के ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के समीप स्थित गो लॉउंड्री शोरूम का गुरुवार को शुभारम्भ हुआ। जिसका उदघाटन स्थानीय विधायक विधायक सीपी सिंह ने फीता काटकर किया। यहाँ अत्याधुनिक तरीके से मशीन के द्वारा कपड़े की धुलाई की जाती है, साथ ही होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर प्रबंधक अरविन्द कुमार सहित शॉप के मेंबर उपस्थित थे। वहीं विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्वरोजगार की जिस तरह से इन्होंने शुरुआत की है।

इसमें आगे बढ़े और प्रेरणा मिले कि नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनें। इसके लिए इन्हें शुभकामनायें देता हूं। वहीं शॉप के प्रबंधक अरविन्द कुमार ने गो लॉउंड्री की खासियत बताते हुए कहा कि go laundry शॉप में लाइव कपड़ों की धुलाई देखने को मिलेगी। यहाँ पिक एंड ड्रॉप के साथ-साथ क्लीनिंग से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध हैँ।

Related posts

बीमा के लिए बेकसूर को जलाया जिंदा, पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

मिल एरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने चोरी के 21 सोलर पैनल के साथ तीन चोरो को किया गिरफ्तार

रायबरेली : राणा बेनी माधव बक्स सिंह जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड की शुरुआत