NRI कोटा घोटाला : निजी मेडिकल कॉलेजों में सीट बेचने के आरोप, कोलकाता में ईडी की छापेमारी

कोलकाता : आर्थिक लाभ के बदले निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा के तहत सीट दिलाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह कोलकाता के कई इलाकों में छापेमारी की। न्यू टाउन, बालीगंज और पार्क सर्कस समेत कुल चार से पांच स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। ईडी सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का संदेह है।

बताया जा रहा है कि बालीगंज की बसंत राय रोड और न्यू टाउन के सीई ब्लॉक स्थित कारोबारी के आवास पर भी छापेमारी हुई, जहां एक कोचिंग सेंटर चलाया जाता था। ईडी को संदेह है कि इस सेंटर के जरिये भी एनआरआई कोटा के तहत अवैध रूप से दाखिला दिलाया जाता था।

गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से एनआरआई कोटे में मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार को लेकर जांच जारी है। कुछ महीने पहले भी ईडी ने राज्य के लगभग 18 निजी मेडिकल कॉलेजों में छापेमारी की थी और कई दस्तावेज व कंप्यूटर डेटा जब्त किया था। अब उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर नए सुराग मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

Related posts

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत

पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

रायबरेली : नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी