पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के प्रयास से दिव्यांगजनों को मिला संबल

  • नीलांबर-पीतांबरपुर में पात्र लाभुकों को सहायक उपकरण वितरित, सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई

नीलांबर पीतांबरपुर(पलामू) : पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड स्थित अटल स्मृति भवन में शनिवार को दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता की पहल पर संपन्न हुआ। आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से, ALIMCO (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम) के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के संदर्भ में विधायक डॉ. मेहता ने बताया कि यह वितरण 9 जनवरी 2025 को उनके द्वारा आयोजित विशेष स्क्रीनिंग शिविर के आधार पर किया गया है, जिसमें दिव्यांगजनों की पहचान कर पात्र लाभुकों का चयन किया गया था। ALIMCO द्वारा प्रमाणित लाभुकों को ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैशाखी व अन्य उपकरण प्रदान किए गए।

“सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना मेरा दायित्व है। जब तक एक भी पात्र व्यक्ति वंचित रहेगा, हमारा प्रयास जारी रहेगा,” – डॉ. शशिभूषण मेहता, विधायक, पांकी।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का बुके देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। आयोजन के दौरान स्थानीय जनता ने भी इस पहल की सराहना की और इसे जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, निजी सचिव सरोज चटर्जी, प्रो. बच्चन ठाकुर, थाना प्रभारी राजू गुप्ता, बीडीओ सुकेसनी करकेटा, समाज कल्याण पदाधिकारी आनंदी मिंज, मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, प्रमुख सुनील पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

पुत्री के जन्मदिवस पर सोनू सिकंदर ने जरूरतमंद जनजातीय बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण

धमधमवा में पुनर्वास कार्यों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

प्रमुख सचिव के निरीक्षण में खुली विकास योजनाओं की पोल असमंजस में विभागीय अधिकारी