पुत्री के जन्मदिवस पर सोनू सिकंदर ने जरूरतमंद जनजातीय बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण

  • समाजसेवी सोनू सिकंदर बोले – अंतिम व्यक्ति के शिक्षित किए बिना देश की तरक्की अधूरी

सतबरवा : बकोरिया निवासी समाजसेवी सोनू सिकंदर की पुत्री यशस्वी सोनी का पाँचवाँ जन्मदिवस शनिवार को एक सामाजिक सरोकार के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सोनू सिकंदर ने परसही के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद जनजातीय परिवारों के बच्चों के बीच कॉपी, कलम, स्लेट और पेंसिल जैसी आवश्यक शिक्षण सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सोनू सिकंदर ने कहा, “जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा, तब तक देश की वास्तविक प्रगति संभव नहीं है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ें।”

इस मानवीय पहल ने जन्मदिवस को एक सामाजिक संदेश में बदल दिया। सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान झलक उठी, वहीं उनके परिजनों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी।

स्थानीय लोगों ने सोनू सिकंदर की इस प्रेरणादायी सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

Related posts

धमधमवा में पुनर्वास कार्यों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के प्रयास से दिव्यांगजनों को मिला संबल

प्रमुख सचिव के निरीक्षण में खुली विकास योजनाओं की पोल असमंजस में विभागीय अधिकारी