ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा भ्रमण के दौरान थानाक्षेत्र से ही गैर जनपद के रहने वाले एक अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसको कोतवाली नगर पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए। शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र में भ्रमण के दौरान टीम ने थाना क्षेत्र के भोंदू की पुलिया के पास से सात मुकदमों में दर्ज सुरेंद्र पाल पुत्र रामचंद्र पाल निवासी बेलवाल थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको कोतवाली नगर कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा चौकी इंचार्ज त्रिपुला, आरक्षी विशाल व आरक्षी नदीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेंद्र पाल पर लखनऊ जनपद के विभिन्न स्थानों में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।