जिला कारागार परिसर में पुलिस चौकी का एसपी डॉ यसवीर सिंह ने किया उद्घाटन

  • कोतवाली नगर की आठवीं पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली में शासन के निर्देश पर लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिस तरह से कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उसको लेकर रायबरेली पुलिस सरकार के हर निर्देश पर सजग है। कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने काफी हद तक क्राइम कंट्रोल करने में कामयाबी हासिल की है। पहले चंदापुर के नए थाने का उद्घाटन किया और अब चौकी का उद्घाटन किया गया है और हर तरीके से कानून व्यवस्था को बनाए रखने की कवायद कर रही है।

यहां शुक्रवार को रायबरेली जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कोतवाली की आठवीं पुलिस चौकी का उद्घाटन जेल परिसर में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद चौकी का उद्घाटन किया।

यह नई पुलिस चौकी जेल की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिलेगी। कप्तान ने इस पहल को जेल की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जेल प्रशासन मिलकर समन्वय स्थापित कर जेल की सुरक्षा को,चाक-चौबंद रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस उद्घाटन समारोह में जेल प्रशासन के कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने इस नई पुलिस चौकी की स्थापना को सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया और उम्मीद जताई कि इससे जेल परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहेगी। इस पहल से जेल कर्मचारियों और आसपास के निवासियों ने भी राहत की सांस ली है।

Related posts

Amethi Accident News : अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 11 घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

गायत्री स्तंभ तोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटा हंगामा

मथुरा : आईवीएफ के स्थापना दिवस पर लगा विशाल रक्तदान शिविर