उत्कृष्ट कार्यो के लिए होमगार्ड को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जनपद के हरचंद्रपुर थाने में तैनात होमगार्ड राजीव कुमार सिंह को जिला कमांडेंट संजय कुमार शर्मा द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की राजीव कुमार सिंह द्वारा विभिन्न कार्यों का निर्वाहन अनुशासित रहकर पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया है। राजीव कुमार सिंह का टर्न आउट उत्कृष्ट रहा, जिसकी सभी ने भूल भूल कर सराहना की। जिला कमांडेंट संजय कुमार शर्मा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने कहा की आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार कार्य करते हुए विभाग में अपनी उपयोगिता साबित कर विभाग की छवि उज्जवल बनाएं रखने में सफल रहेंगे। कमांडेंट ने होमगार्ड राजीव कुमार सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

इस अवसर पर जिला कमांडेंट संजय कुमार शर्मा सहित थाना प्रभारी आदर्श सिंह, चौकी इंचार्ज उपेंद्र भदौरिया, यस आई चक्रधर पांडे, मालिक राम साहनी, अनीश यादव, सहित सिपाही सुनील मौर्य, प्रशांत सिंह, दिव्यांश कुमार ,होमगार्ड मनीष मिश्रा, बृजेश मिश्रा, जगदीश सिंह सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

भारतीय सेना का शौर्य एवं सम्मान के लिए बेरमो प्रखंड भाजपा के तत्वावधान में बोकारो थर्मल भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया

चोरों की गैंग को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मिल एरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्व° राजेंद्र महतो के 70 वीं जयंती पर नमन