रायबरेली जिले के डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाह गौरा में जिलाधिकारी के प्रयास से मरीज को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है, अब जरूरी जांच वा बेहतर इलाज के लिए उन्हें दूर नहीं भटकना पड़ेगा, मरीज अब यही अस्पताल में अपना बेहतर इलाज एवं जांच करा सकेंगे। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्साअधीक्षक के द्वारा बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर हेमेटोलॉजी एनालाइजर एवं मल्टीपैरा मॉनिटर का उद्घाटन किया गया। जिसे अब मरीजों की जरूरी जांचें यहीं पर हो सकेंगे मरीजों की सुविधा के लिए फालर बेड का भी शुभारंभ किया गया । जहां पर अब भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर व्यवस्था मिलेगी गांव में टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी क्रियाकलापों के लिए केंद्र की एएनएम को वीएचएनडी स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराई गई। अब वह केंद्र पर बेहतर तरीके से टीकाकरण करेंगे जिससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी। स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक टीवी के मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रयास से अस्पताल को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे यहां पर अब प्रतिदिन आने वाले मरीजों को जरूरी जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इसके साथ ही टीवी के मरीजों को पोषण कीट एवं क्षेत्र में लगभग 14 एएनएम को स्वास्थ्य की उपलब्ध कराई गई। अस्पताल में 25 केवीए के जनरेटर की सुविधा उपलब्ध हुई। इस मौके खंड विकास अधिकारी गौरा अशोक सचान, अस्पताल के चिकित्सक एएनएम आशा बहू व मरीज उपस्थित रहे।