लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट जेई खुद को बचाने के लिए विधायक के सहयोगी पर लगा रहे झूठे आरोप

मानक के विपरीत बनाई गई डामर रोड का ग्रामीणों ने वीडियो किया था वायरल

रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र में ग्राम पंचायत झरहा में लोक निर्माण विभाग (PWD) खंड एक द्वारा पुनर्निर्मित सड़क के निर्माण में कथित अनियमितताओं और खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मुद्दे को कई समाचार चैनलों ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग ने मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता, रायबरेली को जांच के निर्देश दिए। जांच में सड़क निर्माण में भारी कमियां पाई गईं, जैसे कि मानकों का पालन न होना और घटिया सामग्री का उपयोग। इससे घबराए अवर अभियंता और ठेकेदार ने कथित तौर पर अपने बचाव के लिए विधायक के सहयोगी पर मनगढ़ंत आरोप लगाए। यह प्रकरण उत्तर प्रदेश विधानसभा में नियम 56 के तहत भी चर्चा में आया था, जहां रायबरेली में निर्माण कार्यों में व्यापक अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया।

हाल के समाचारों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर झरहा गांव को जाने वाली सड़क के निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार और अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के विरोध में सड़क की गिट्टियां हाथों से उखाड़कर वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया। एक मामले में पंकज सिंह नामक व्यक्ति द्वारा PWD के अवर अभियंता को धमकी देने की घटना भी सामने आई, जिसके बाद अभियंता ने विभागीय कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त, रायबरेली में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के पुराने मामले भी सामने आए हैं। उदाहरण के लिए, 2022 में डलमऊ में एक सीसी रोड के छह वर्षों में ही क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें निर्माण की खराब गुणवत्ता पाई गई।

हालांकि, इस विशिष्ट मामले में विधानसभा नियम 56 के तहत चर्चा का विस्तृत विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। रायबरेली में PWD के कार्यों में अनियमितताओं की शिकायतें बार-बार सामने आ रही हैं और ग्रामीणों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग लगातार की जा रही है। इस संबंध में सलोंन के विधायक अशोक कोरी व सदर विधायक अदिति सिंह ने भी गुणवत्ता विहीन सड़क बनाई जाने की शिकायत शासन में की थी।

Related posts

बीमा के लिए बेकसूर को जलाया जिंदा, पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

मिल एरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने चोरी के 21 सोलर पैनल के साथ तीन चोरो को किया गिरफ्तार

रायबरेली : राणा बेनी माधव बक्स सिंह जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड की शुरुआत