पीएनबी बैंक के सामने से बैंक कर्मचारियों की बाइक हुई चोरी, चोरी की घटना CCTV में कैद

रायबरेली के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत बेलीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने 3 मई 2025 को बैंक कर्मचारी रामनरेश, पुत्र स्वर्गीय श्रीराम जियावन,की बाइक चोरी हो गई थी। रामनरेश,जो की बैंक में मुद्रा प्रकोष्ठ के पद पर तैनात हैं, उन्होंने बताया कि वह अपनी बाइक बैंक के सामने खड़ी की थी।और काम के लिए अंदर चले गए थे।बाहर आने पर बाइक चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई, जिसके आधार पर रामनरेश ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, 20 से 22 दिन होने को अभी तक बाइक का पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित ने एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर जल्द बाइक बरामद करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी होने से ड्यूटी पर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। रामनरेश को सलाह दी जाती है कि वे पुलिस के साथ नियमित संपर्क बनाए रखें और आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए पुलिस से अनुरोध करें। साथ ही, भविष्य में बाइक को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने और अतिरिक्त ताले का उपयोग करने पर विचार करें।

Related posts

परिषदीय विद्यालयों समर कैम्प शुरू, बच्चों ने की खूब मौजमस्ती

लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट जेई खुद को बचाने के लिए विधायक के सहयोगी पर लगा रहे झूठे आरोप

बूथ स्तर पर की गई समाजवादी पार्टी की बैठक