मथुरा में 104वीं आरएएफ बटालियन ने गोविंद नगर पुलिस के साथ किया पैदल मार्च

रिपोर्ट : गुलाब सिंह

भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में 104वीं आरएएफ बटालियन सहायक कमांडेंट नवीन कुमार भारती के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को एक पैदल मार्च निकाला कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था। आरएएफ के अधिकारियों ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मार्च में आरएएफ के जवानों के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। मार्च के दौरान आरएएफ के अधिकारियों ने लोगों को यह भी बताया कि वे किसी भी तरह की परेशानी या खतरे की स्थिति में उनसे संपर्क कर सकते हैं यह मार्च मथुरा शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरा है।

Related posts

हजरत रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत