धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर में आदिवासी महिला की उमड़ी भीड़

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के पुर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंजीतपुर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, बीईईओ सहदेव महतो, मुखिया ऐनुल हक, पंचायत सचिव सुधीर टुडू आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई। इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना आधार कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन से संबंधित शिविर में कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 104 का निष्पादन किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित जांच शिविर में लोगों ने शुगर प्रेशर जांच करवाई। इस शिविर के माध्यम से सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद हुआ और लोगों को अपनी समस्याएं बताने का अवसर मिला।

शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया, जिससे लोगों को अपने जीवन में सुधार करने में मदद मिलेगी। मौके पर प्रखंड समन्वय किशोर कुमार महतो, इफ्तिखार अहमद खान, टिंकू राम बाउरी, सुधीर कुमार टुडू, विनोद महतो, नमिता राय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार, कीनू कुमार, रीता मंडल के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मी रहे शामिल।

Related posts

वानर सेना के अध्यक्ष धीरज सिंह मजबूर और असहायों के लिए रामबाण

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो

सोयाबीन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर की बचाई गई जान