रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित

घटना में संलिप्त तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलास जारी

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

चंदापुर थाना क्षेत्र के लामी चौराहे पर मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों में 5 जुलाई को विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान गंभीर चोट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर आठ नाम सहित लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। लापरवाही बरतने के आरोप में चंदापुर थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह अरविंद सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं घटना से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां थाना क्षेत्र के नेमी मुजरा जीना में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में हौसला प्रसाद पुत्र रतिपाल निवासी अनवरगंज थाना चांदपुर व रविंद्र कुमार पुत्र गुरु चरण निवासी पुरे गुरुदत्त सिंह का पुरवा मजरे ज्योना थाना चंदापुर के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें सुनीता पत्नी सौरभ उम्र करीब 35 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश पाल पुत्र रतिपाल हौसला प्रसाद पुत्र रतिपाल रणविजय सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह निवासी खैरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से घटना में मौजूद डंडा भी बरामद किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है।

Related posts

बोकारो थर्मल : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रायबरेली : स्कूलों के मर्जर पर एजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को घेरा