मेष राशि
आज के दिन घर में सुख के साधनों पर खर्च करेंगे. घूमते-फिरने के अवसर भी मिलेंगे.परिवार के बुजुर्ग अथवा बच्चों की सेहत पर खर्च होगा. आज दिन भर मानसिक शांति अनुभव करेंगे कुछ गलतियों के कारण ग्लानि भी होगी. कारोबार में बेहतरी आएगी.नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे. अनैतिक कार्यों से सावधान रहें .संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें .यात्रा लाभकारी रहेगी.
वृषभ राशि
आज के दिन आपका ध्यान कार्यों को छोड़ मनोरंजन की ओर ज़यदा आकर्षित रहेंगे, जिसके चलते अधिकांश कार्य अधूरे रहेंगे या विलंब से पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, उर्जा से भरपूर रहेंगे. शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. अधूरे कार्य संपन्न होंगे. कार्य में रोमांचक अनुभव होगा. आज किया हुआ कार्य अथवा लिया गया निर्णय आपको सफलता दिलाएगा.परिजनों तथा मित्रों के साथ किसी समारोह में उपस्थित हो सकते हैं.
मिथुन राशि
आज के दिन केवल पैतृक संबंधों द्वारा ही लाभ की संभावना बन रही हैं इसलिए परिजनों के साथ व्यर्थ की बहस न ही करें तो बेहतर रहेगा . शारीरिक कष्ट संभव है.साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी.बौद्धिक चर्चाओं में भाग लेना चाहिए. अधूरे कार्य आज पूर्ण होंगे.आय में बढ़ोतरी के योग हैं. धन प्राप्ति के योग हैं.कार्य में यश की प्राप्ति होगी. रुचिकर भोजन का आनंद लेंगे.
कर्क राशि
आज आपका मन अशांत रहेगा और स्वास्थ्य भी नरम रह सकता है. नौकरी वाले और व्यवसायि लोगों को किसी गलती की भरपाई करने के लिए दिनचर्या में फ़ेरबदल करना पड़ेगा .परिवार में वाद-विवाद का वातावरण बन सकता है, जिससे मन खिन्न हो सकता है. संयम पूर्वक कार्य करें.कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद के कारण तनाव हो सकता है.वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
सिंह राशि
आज के दिन आस-परोसियों की मामूली बातों को अनदेखा करें अन्यथा आकरण ही विवाद गहरा सकता है .मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी.पराक्रम के बल पर सभी कार्य बनेंगे.शारीरिक समस्याएं बनी रहेंगी .धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और नई तकनीकी जानकारी के प्रति रुझान बढ़ेगा.नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए उत्साहित रहेंगे.
कन्या राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायी है. परिजन किसी न किसी कारण से नाराज रहेंगे .किसी से धन संबंधित वादे न करें .धन के लेन-देन में सावधानी बरतें.नकारात्मक विचारों को मन में उठने ना दें.वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, किसी तरह का जोखिम लेने से बचें. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.जीवनसाथी और परिवार की जिम्मेदारियों पर ध्यान देना होगा.
तुला राशि
आज के दिन सार्वजनिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे इसके विपरीत स्वयंग के कार्य विलंब से करेंगे .सितारे आज अनुकूल रहेंगे .मन प्रसन्न रहेगा तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे, जिससे कार्य में उत्साह एवं उर्जा अनुभव करेंगे.घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. परिवार में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा.व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के अवसर दिखाई दे रहे हैं.कुछ नया काम भी आज शुरू कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन नई योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.आज किसी से पैसों की लेन-देन न करें और किसी का उधार भी न दें.निर्णयशक्ति के अभाव में मन में दुविधा बढ़ सकती है, जिससे चिंता में वृद्धि हो सकती है.व्यर्थ की यात्रा भी हो सकती है.किसी का भला करने के चक्कर में आप खुद परेशानी में आ सकते हैं.
धनु राशि
आज आपका दिन बहुत लाभदायी है.महिलाओं का ध्यान परिवार में सुख शांति कायम रखने पर होगा .व्यापार या नौकरी में लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी.वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा.धन का निवेश सोच-विचाकर करें.कोई नया ऑर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना है.धूमने फिरने के अवसर मिलेंगे .विदेश में रह रहे स्नेहीजनों का समाचार आपको खुश करेगा.
मकर राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .मन में विचार भी पल पल में बदलने से सही निर्णय लेने में कठिनाई अनुभव होगी .नौकरी में उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे.कार्य संदर्भ में यात्रा करनी पड़ सकती है.नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी.अनैतिक कार्यों से सावधान रहें .पारिवारिक सदस्यों और निकटस्थ दोस्तों के साथ उत्तम भोजन करने का अवसर मिल सकता है.
कुंभ राशि
आज के दिन पैतृक सम्पत्ति में लाभ के अवसर मिलेंगे .आज आपके धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहने की संभावना है.भाग्योदय के प्रबल योग है. भाग्य का साथ सभी कार्य पूर्ण करने के लिए तत्पर हैं. मित्रों से लाभ प्राप्त होगा.धार्मिक स्थल की यात्रा का विशेष योग बन रहा है.कारोबार में बेहतरी आएगी. नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी रहेंगे.
मीन राशि
आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा.जीवनसाथी के सहयोग से काम पूरे होंगे .अधिक मसाले बाले भोजन अथवा बाहर के ख़ान पान से परहेज करें .लापरवाही से आपको नुकसान हो सकता है, यात्रा हो सके तो टालें. वाहन धीमी गति से चलाएं.कार्य की व्यस्तता में दिन व्यतीत होगा. घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा.