बिजली विभाग की तानाशाही से परेशान सैकड़ों दिव्यांग, डीएम के पास पहुंची फरियाद

रायबरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान सैकड़ों दिव्यांगजनों ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। दिव्यांग जनों ने बताया कि बिजली विभाग की तानाशाही के कारण उनके घरों की बिजली काट दी गई है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग जनों के घरों की बिजली जल्द से जल्द जोड़ी जाए। इसके अलावा डीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान किया जाए। यह दिव्यांगजन जहां पर रह रहे हैं। वहां अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लगाया गया है। सूत्रों की माने तो कई वर्षों से यहां बिजली का कनेक्शन अवैध रूप से चल रहा था, इसलिए विभाग ने इसे काट दिया है।

डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी के निर्देश पर बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिव्यांग जनों के घरों की बिजली जोड़ दी और लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान किया। इससे दिव्यांग जनों को काफी राहत मिली है।

दिव्यांग जनों की प्रतिक्रिया

दिव्यांग जनों ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान होने से उन्हें काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की पहल से उन्हें अपने घरों में बिजली की सुविधा मिल गई है और लो वोल्टेज की भी समस्या दूर हो जाएगी। डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि जय मां दुर्गे संस्थान के लोग कल आए थे बिजली की समस्या लेकर तुरंत करा दिया गया था आज फिर यह लोग आए है लो वोल्टेज को लेकर तुरंत बोल दिया गया है।

Related posts

सांप के काटने से 18 वर्षीय सबिता कुमारी की मौत, मांडू JLKM के पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो ने मृतक के परिजन को किया सहयोग

छत पर कार्य करने के क्रम में गिरने से हुई मौत, घर पर पसरा मातम

सोशल मीडिया पर मौर्य समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल