अतिवर्षा के दृष्टिगत कलेक्‍टर, पुलिस अधीक्षक ने किया जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

डेम के डाऊन स्‍ट्रीम में सूचना तंत्र मजबूत किया जाए

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को जिले में हो रही लगातार अति वर्षा के दृष्टिगत खिलचीपुर के सोमवारियां पुल, मोहनपुरा डेम, अजनार नदी ब्‍यावरा में अस्‍पताल रोड़ के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी खिलचीपुर अंकिता जैन, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी ब्‍यावरा श्रीमती गीतांजली शर्मा, मोहनपुरा परियोजना अधिकारी आशोक दीक्षित उपस्थित रहे।

कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए कि बैरीकेडिंग, पुल पर पानी होने पर रास्‍ता रोकना सहित नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के अमले को अलर्ट रहने को कहा। ब्‍यावरा में अजनार नदी का पानी, घरों में भराने की संभावनाओं को दृष्टिगत राहत शिवरों में आमजन को शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने जिले के आमजन से अपील की है, कोई भी पुल-पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पार न करें, साथ ही जल भराव वाले क्षेत्र में न जाए। उन्‍होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं।

Related posts

क्रिकेटर रिंकू सिंह से चुनाव आयोग ने छीन लिया ब्रांड एंबेसडर पद! कहा – हो सकता है राजनीतिक पक्षपात

राजगढ़ : शिक्षक ने पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया, पर्यावरण संरक्षणस का दिया संदेश

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत