महाकाल की तर्ज पर मणिमहेश रूप में भक्तों से मिलने, शाही सवारी पर निकले भोलेनाथ

डमरू के निनाद के साथ अंबे सरकार दरबार में पार्थिव शिवलिंग निर्माण

भोपाल : मां अंबे सरकार जनता कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी सावन मास की नवमी तिथि रविवार को विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया। कथावाचक शशांक शेखर महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने शिव पंचाक्षरी मंत्र के साथ श्रद्धापूर्वक पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्री का निर्माण किया। इस दौरान शशांक शेखर महाराज ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण के प्रताप का वर्णन कर उसके पुण्य फल प्राप्ति के बारे में बताया। जिसके बाद पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर मनमोहक रूप में श्रृंगार किया गया। महाकाल रूपी शिवलिंग का षोडशोपचार विधि से पूजन के बाद महाआरती की गई। भक्तों ने बड़े ही भाव से भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद बाबा महाकाल की तर्ज पर मणिमहेश रूप में पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।

समिति के डमरू दल ने बाबा के मनमोहक सवारी को और भी आकर्षक बना दिया। जिसकी धुन में मगन हो नगरवासियों ने गाजे-बाजे के साथ बम भोले के जयकारे लगाए। भ्रमण के पाश्चात संकटमोचन हनुमान मंदिर में बनाए गए कृत्रिम कुंड में पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गया।

Related posts

विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत

पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास