रायबरेली : समसपुर पक्षी विहार में उपनाई झील, ग्रामीणों में छाए संकट के बादल

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

सलोन तहसील क्षेत्र में स्थित झील अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। बारिश के चलते पक्षी विहार की झील उफ़नाई तो किसानों को हुए नुकसान का जायज़ा लेते एसडीएम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। लोग एसडीएम की संवेदनशीलता की चर्चा कर रहे हैं। दरअसल मामला सलोन तहसील का है। यहां तहसील से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समसपुर पक्षी विहार में बारिश के चलते झील लबालब हो गई। सलोन में तैनात एसडीएम को शिकायत मिली थी कि पक्षी विहार के पीछे काफी बड़ा इलाका जलमग्न हो गया है। शिकायत पर एसडीएम चंद्रप्रकाश गौतम मौके पर पहुंचे, तो जल भराव के चलते आगे जाना संभव नहीं था। लेकिन एसडीएम चंद्रप्रकाश के कदम यहां रुके नहीं बल्कि जूते उतारकर खुद कूद पड़े कीचड़ में। कीचड पार कर करते हुए वह पहुंच गए जल भराव वाले इलाके में जहाँ पैंट को ऊपर कर पानी में कूद पड़े। आपको बता दें कि पक्षी विहार के पीछे भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए है। यहां छोटी बड़ी कुल 16 नहरों का पानी एकत्र होकर बहुत बड़े इलाके में धान की फसल को बर्बाद कर रहा है। उधर उफ़नाई पक्षी विहार की झील का पर पानी पहले ममुनी और बकुलाही ड्रेन से निकल जाता था। इधर भारी वर्षा और दोनों ड्रेन के फुल छमता से बहने के कारण यहां बड़ा इलाका बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है। फिलहाल एसडीएम चंद्रप्रकाश कच्चे रास्ते को खुदवा कर पानी निकलवाने का प्रबंध किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह खुदवाया गया नाला काफी नहीं है। पूरी नज़र बनाये रखी जायेगी। यदि घरों में पानी जाता है तो राहत सामग्री इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी।

Related posts

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत

पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

रायबरेली : नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी