नेमरा पहुंचे केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, दिशोम गुरू को अर्पित की श्रद्धांजलि

1.दिशोम गुरू के श्राद्ध कर्म में होंगे शामिल
2.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकात

साहिबगंज : झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा भारी मन से दिशोम गुरू शिबू सोरेन के श्राद्घ कर्म व संस्कार भोज में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं शोकसंतप्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उनके दुख में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गुरूजी आज भी साथ हैं। उनके बिना इतने दिन होने को हैं लेकिन उनका स्थान उन्हीं के लिए है। उनका जाना शारीरिक रूप से तो हुआ है लेकिन गुरूजी आत्मीय रूप से आज भी हम सबके साथ हैं। पंकज मिश्रा ने गुरूजी के साथ गुजारे पलों को याद किया। कहा कि उनका सानिध्य प्राप्त करना उनके जीवन का स्वर्णिम काल रहा। पथ प्रदर्शक बन कर गुरू जी हमेशा हम सबके साथ रहेंगे। साथ में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी भी शामिल थे।

Related posts

विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत

पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास