रायबरेली : बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शटरिंग का कार्य कर रहा मजदूर सरिया बिछाते समय हाई टेंशन लाइन के तार में छू गया। जिससे मजदूर छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बृहस्पतिवार की सुबह गुरबख्श खेड़ा का रहने वाला वीरेंद्र कुमार पुत्र रामदास कस्बे के बांदा बहराइच मार्ग पर नटबीर नगर मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में शटरिंग का काम कर रहा था। तभी वह सरिया लेकर लोहे के जाल पर बिछाने जा रहा था। अचानक सरिया हाईटेंशन लाइन से छू गई। जिससे करंट के झटके से युवक छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक भावेश यादव ने बताया कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।