बोकारो के पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुगू एवं झुमड़ा के तलहटी में स्थित गाँवों — ड्रांड्रा, बिरहोरडे़रा एवं काशीटाँड़ — में सशस्त्र बलों के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना तथा आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना था।
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक स्वयं सशस्त्र बलों के साथ इन दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बेरमो), संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारीगण एवं सैट (Special Auxiliary Team) के सशस्त्र बल के जवानों की सक्रिय सहभागिता रही।
यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा तथा स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें विश्वास में लेने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की।