ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां सेवानिवृत्त दरोगा के घर में पीछे के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी के लाकर में रखे 20 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण समेत 25 हजार नगदी चुरा ले गए। रविवार की सुबह सोकर जगने पर जानकारी होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात निवासी राजाराम यादव वर्ष 2019 में उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनका बेटा आलोक यादव तिलोई तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है, जो अपनी पत्नी के साथ रायबरेली शहर में मकान बनाकर परिवार समेत निवास करता है। आरोप है कि शनिवार की शाम राजाराम यादव पत्नी के साथ खाना खाकर कमरे में सो गए। इसी दौरान चोर पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए। कमरे में रखी अलमारी का लाकर का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 20 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 25 हजार नगदी उठा ले गए। रविवार की सुबह जब राजाराम सो कर उठे तो कमरे का टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना अपने बेटे आलोक को दी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।