रिपोर्ट : दिपेंद्र कुमार
विष्णुगढ के बिलडीटांड़ के जबर करम अखड़ा में करम परब धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक टाईगर जयराम कुमार महतो और विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिहारी कुमार महतो थे।
इस कार्यक्रम में विष्णुगढ़ के प्रखंड अध्यक्ष कुलेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष सरयू साव, इंजीनियर मुकेश कुमार महतो, माही पटेल, प्रकाश महतो, सुरेश कुमार, थानेश्वर कुमार, अनीता देवी, सिकंदर कुमार, टेकलाल महतो, लक्ष्मण कुमार, सुरेश कुमार, निर्मल महतो, गंगाधर महतो, जितेंद्र कुमार आदि का महत्व पूर्ण भूमिका रही।