चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया रोहिनीयागाढ़ा निवासी दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी महावीर मोदी को विधायक उमाकांत रजक ने इंटरनेशनल पैरालंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए श्रीलंका के कोलंबो जाने के लिए आर्थिक सहयोग किया। विधायक उमाकांत रजक ने आश्वस्त किया कि आप मनोबल को ऊंचा बनाए रखें आगे सहयोग करेगें। विधायक ने कहा कि खेल मंत्रालय से बात किया जाएगा यदि ऐसे खिलाड़ी के लिए सहयोग की कोई योजना है, तो उसे सहयोग दिलाया जाएगा। विधायक ने कहा चंदनकियारी की धरती प्रतिभा संपन्न धरती है और हर स्तर पर प्रतिभावन युवा चंदनकियारी का नाम रौशन करने में जुटे हुए हैं। इसके पूर्व महावीर ने 6 से 10 अक्टूबर तक श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित इंटरनेशनल पैरालंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से उनका चयन होने की जानकारी दी। विधायक ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर चंदनकियारी,बोकारो,झारखंड व देश का नाम रौशन करने पर बधाई दी। महावीर ने बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक उन्हें देहरादून बेस कैंप पहुंचना है। ग्रामीण क्षेत्र का युवक बचपन से ही शारीरिक चुनौती झेलने के बाद कभी हार नहीं माना और अपने लगातार अभयास व दुढ़ निश्चय के बल पर विदेश में खेलने के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। भारतीय पैरालंपिक क्रिकेट क्लब की ओर से जैसे ही महावीर को चयन पत्र मिला गांव में खुशी का माहौल है। परिवार और ग्रामीण उनके सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार प्रतिभावान खिलाड़ी को उत्थान की बात तो करती है, लेकिन ग्रामीण किसान परिवार से आनेवाले चंदनकियारी जैसे सुदुर गांव में रहनेवाले महावीर मोदी श्रीलंका के कोलंबो शहर पहुंचने, ठहरने के लिए उनके पास संसाधन का अभाव साफ साफ दिखाई दे रहा है। महावीर 2004 से 2024 तक कई दर्जन मैच देश के अलग अलग प्रांत में भाग लिया है।