पैट कमिंस बने ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर, विराट कोहली को भी मिला बड़ा सम्मान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से साल 2023 के अवॉर्ड्स का ऐलान किया जा रहा है। विराट कोहली को आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है। कोहली ने इस पुरस्कार की रेस में हमवतन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के साथ ही डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) को पछाड़ दिया. उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मेन्स आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुने गए हैं। क्रिकेटर ऑफ द ईयर आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान है।

सबसे ज्यादा बार ICC खिताब जीतने वाले प्लेयर बने विराट

कोहली चौथी बार ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं। कोहली ने इससे पहले 2012, 2017 और 2018 में भी यह पुरस्कार जीता था। कोहली अब सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, जिन्होंने तीन बार ये खिताब हासिल किया था।

आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने पैट कमिंस

पैट कमिंस ने आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा के साथ-साथ ट्रेविस हेड को पछाड़ दिया। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो आईसीसी खिताब (WTC फाइनल और क्रिकेट वर्ल्ड कप) जीते। दोनों ही खिताब भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। पैट कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 मैचों में 422 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट लिए।

उधर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को साल 2023 के लिए मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। ख्वाजा ने इस पुरस्कार की रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन, इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट और हमवतन ट्रेविस हेड को पछाड़ दिया। उस्मान ख्वाजा आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर बनने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। ख्वाजा से पहले रिकी पोंटिंग (2006), माइकल क्लार्क (2013), मिचेल जॉनसन (2014), स्टीव स्मिथ (2015) और पैट कमिंस (2019) भी ये पुरस्कार जीत चुके हैं।

Related posts

भगवान गणेश के चरणों में 4442 किलो लड्डू चढ़ाए गए

जयपुर बरेली हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटने से लगी आग में दो दमकलकर्मी झुलसे

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर