54 दिनों से चल रहे धरना का जायजा लेने पहुचे आजसू केंद्रीय सचिव

54 दिनों से चल रहे बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना का जायजा आजसू के केंद्रीय सचिव कुलदीप प्रजापति पति ने ली। वही प्रजापति ने बताया की विधायक के पहल पर 29 को बेरमो अनुमडल को बंद करना है, तो क्षेत्र का सभी जगहों का जायजा लेते हुऐ विधयक डॉ लम्बोदर महतो को जानकारी दिया। वहीं बताया की पेटरवार एन एच, जैना मोड़, बेरमो, फुसरो, तेनुघाट, ललपनिया, गोमिया, चंद्रपुरा सहित सभी सड़को को बंद किया जायेगा। वही प्रजापति ने कहा की स्कूल, बाजार, दुकान सहित सभी कुछ बंद रहेगा। वहीं बताया की अधिवक्ता संघ भी बंदी का समर्थन किया है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

Pitts Modern School के नन्हे मुन्नों में ग्रीन डे की धूम