शहीद दिवस के मौके पर शिशु विकास विधालय, संडे बाजार बेरमो मे विशेष आयोजन

सीसीएल बोकारो- करगली क्षेत्र में विधार्थियों के बीच शहीद दिवस के मौके पर शहीद महात्मा गांधी तथा देश को आजादी दिलाने वाले तमाम शहीदों को याद किया गया। वीर शहीद सपूतों को जोशीले नारों से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। यहां शिशु विकास + 2 हाई स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो असलम, शैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, श्रीमती रम्भा सिंह, शशि बाला शर्मा, ममता सिन्हा, उमा वर्मन, कमलमती गुप्ता, तनुजा खातुन, नीलम देवी, पूजा कुमारी, भावना कुमारी, सहित गौरी देवी, गुरुवारी देवी, ललीता देवी, माला देवी, छपित नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन मो असलम तथा धन्यवाद ज्ञापन रम्भा सिंह ने किया।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

मंत्री चमरा लिंडा ने किया नर्सिंग कौशल कॉलेज चान्हों का निरीक्षण

Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत देवनगरी देवघर पहुंचीं