कोयला चोरों के विरुद्ध सुरक्षा कर्मियों ने चलाया छापामारी अभियान


बेरमो : शुक्रवार को लगभग सुबह 4:00 बजे महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार ,क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में, क्षेत्रीय रात्री गस्ती दल,स्वांग कोलियरी गस्ती दल तथा गोविंदपुर गस्ती दल संयुक्त रूप से स्वांग कोलियरी, गोविंदपुर तथा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी किया गया । छापेमारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इस छापेमारी में 5 मोटर साइकिल तथा 22 साइकिल को जप्त कर पूर्ण रूप से छतिग्रस्त कर दिया गया ।

इसके उपरांत साइकिल तथा मोटर साइकिल में लदा अवैध कोयला से भरा लगभग 60 से 65 बोरा कोयला को जप्त कर पूर्ण रूप से बोरे को फाड़ दिया गया साथ ही बरामद कोयला को स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक तथा कथारा वाशरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। जिसका वजन लगभग 12 टन होगा ।इस छापेमारी अभियान में इबरार हुसैन क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी (कथारा क्षेत्र) नागेश्वर नोनिया A.S.S.Iदेवांसु कुमार H.S.Gकन्हाई H.S.G ( क्षेत्रीय रात्री गस्ती सुपरवाइजर)संजय कुमार दास SR. S/Gअमित कुमार SR. S/Gमुकेश कुमार सिंह J.H.G नुरुला हौदा स्वांग कोलियरी सुरक्षा प्रभारी एवं अन्य जवान के अलावे झारखंड होम गार्ड के सशस्त्र बल भी शामिल थे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की विभागीय समीक्षा बैठक, युवाओं, छात्रों और झारखंडवासियों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय