जिला बनाने की मांग को लेकर धरना का आज 59 वां दिन

3 फरवरी को अधिवक्ता संध भवन के समीप महाजुटान, आंदोलन को लेकर होगी चर्चा

बेरमो : अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष कुमार नायक 59 दिन से धरना पर बैठा है वही तेनुघाट पंचायत के समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बेरमो को जिला बनने वाले बेरमो अनुमंडल के सभी लोगो से आग्रह किया है की तीन फ़रवरी को बेरमो अधिवक्ता संघ भवन मे 1 बजे अपराह्न उपस्थित होकर अपने अपने विचार को रखे. साथ ही कहा की बेरमो को जिला बनाने के लिए अब हम लोगो को क्या करना है इस पर सभी जनप्रतिनिधि, राजनितिक संघठन, राजनितिक दल और बुद्धिजीवि वर्ग के लोग आकर हमें सहयोग दें. जिला मांगना कोई एक व्यक्ति के लिए नहीं है ये हम सभी लोगो के लिए है. इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझें और कन्धा से कन्धा मिलाकर हमारा साथ दें.इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, चितरंजन साव, सारदा देवी, मिथलेश प्रजापति, अभिनव कश्यप, हर्ष प्रजापति, आराधना कुमारी, अधिवक्ता बीरेंद्र प्रसाद, डॉ जितलाल महतो, गोपी साव, अधिवक्ता कल्याणी, चरणजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, सौकिंन्द्र कुमार, रघुनाथ प्रजापति, राजकुमार राम, अधिवक्ता संतोष कुमार ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

मंत्री चमरा लिंडा ने किया नर्सिंग कौशल कॉलेज चान्हों का निरीक्षण

Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत देवनगरी देवघर पहुंचीं