हाइवा की चपेट में आने से 50 वर्षीय सीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत

गांधीनगर थाना क्षेत्र के फ्राईडे बाजार बारी ग्राम जाने वाले गोदो नाला पुलिया पर हाइवा के चपेट में आने से लगभग 50 वर्षीय सीसीएल कर्मी की हुई घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सीसीएल कर्मी श्रवन कुमार बेरमो के रामनगर तीन नंबर आवास से अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल BR 31AB 71 51 से दोपहर लगभग पौने दो बजे बोकारो कलियरी के डीडी माइंस ड्यूटी के लिए आ रहा था। इसी दौरान कोयले से भरे हाइवा संख्या J H 0 9 U 2549 के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना मे मृतक का सर पूरी तरह हाइवा ने कुचल डाला था। घटना के बाद गांधीनगर थाना की पुलिस ने शव को उठाकर सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल के मर्चरी में रखा दिया और हाइव व मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले गई। बताता चलू की बोकारो कोलियरी के डीडी माइंस के समीप की यह कोई पहली घटना नही है, बल्कि इससे पूर्व भी अनेको दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगो ने अपनी जान गंवा चुके हैं। मगर ना तो इस ओर सीसीएल प्रबंधन ही ध्यान देती है और ना ही स्थानीय प्रशासन।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप