मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई रोडवेज बस पेड़ से टकराई, ड्राइवर समेत तीन घायल

रायबरेली में आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई । जिसमें ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनांक 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के रायपुर महेरी के पास आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ऐसी जनरथ बस पेड़ से टकरा गई, घटना के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई। रोडवेज बस बस दो दर्जन सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों का पहुंची पुलिस द्वारा इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया गया। बाकी दो घायलों का जिला अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अतुल पांडे ने बताया कि दो को रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनका इलाज किया जा रहा है। वही एक की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार