मोदी मोदी के नारों के गूंज के बीच,UAE में बड़ी लकीर खींच रहें हैं PM

PM ने मुक्त कंठ से यूएई के राष्ट्रपति की प्रशंसा की

आप UAE के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं, इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर दिल की धड़कन कह रही है। भारत-UAE दोस्ती ज़िंदाबाद -PM

मुझे हर भारतीय के सामर्थ्य पर इतना ज्यादा भरोसा है कि इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है,मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है,और मोदी की गारंटी यानी,गारंटी पूरा होने की गारंटी -PM

Related posts

भगवान गणेश के चरणों में 4442 किलो लड्डू चढ़ाए गए

Hyderabad Chemical Factory Blast : हैदराबाद में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 10 लोगों की मौत, कई घायल

भारतीय नौसेना भवन में तैनात सैन्य कर्मी “विशाल यादव” को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार