तैयब मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया 2021-2023 सेशन के लिए विदाई समारोह

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड में स्थित तैयब मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में सेशन 2021-2023 के लिए मनाया गया विदाई समारोह। समारोह में उपस्थित रहे संस्थान के प्राचार्य डॉ रीना भारती, संस्थान के सभी शिक्षक और शिक्षिका। समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया तथा प्रशिक्षणर्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणर्थियों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में b.Ed के 23-25 सेशन के प्रशिक्षणर्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

हजरत रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत