बिजली की शार्ट सर्किट ने मचाई तबाही, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

रायबरेली में अचानक एक घर मे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई,आग की घटना में घर के अंदर रखा हुआ लाखों रुपए का सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राही ग्राम स्थित यहां के रहने वाले फूलचंद मौर्य के मकान में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफ़रा तफरी मच गई तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा सारा सामान धू धू कर जलने लगा।घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग की लपटों से मवेशियों को बाहर निकाल कर अपनी व मवेशियों की जान बचाई। आग लगने की घटना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग पर पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी गंगाधर मिश्रा ने बताया कि आग  पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई हैं। छप्पर के नीचे बंधे मवेशियों को भी बाहर निकाल लिया गया है। बाकी घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। अगर कोई शिकायती पत्र किसी के खिलाफ प्राप्त हुआ तो घटना की जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप