सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की छापेमारी से कोयला चोरो मे हड़कंप

शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे कथारा मुख्य महाप्रबंधक के आदेशानुसार बोकारो थर्मल थाना गस्ती दल, क्षेत्रीय गस्ती दल एवं जरंगडीह कोलियरी गस्ती दल संयुक्त रूप से जरांगडीह कोलियरी, कांटा घर एवं जरंगडीह क्रेसर के बगल में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान गस्ती दल को देखते ही कोयला चोर भाग खड़े हुए । जिसमे अवैध कोयला से लदा 1 मोटर साइकिल एवं 2 साइकिल को जप्त कर पूर्ण रूप से छतिग्रस्त कर दिया गाय। इसके पश्चात लगभग 40 से 45 अवैध कोयला से भरा बोरा को फाड़ दिया गया, साथ ही बरामद कोयला को जरांगडीह कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया।

जिसका वजन लगभग 5 टन बताई गई है। इस छापेमारी दल मे इबरार हुसैन क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी कथारा क्षेत्र, नागेश्वर नोनिया ASSI, देवांसु कुमार HSG, हेलेरियस कुजूर जरांगडीह कोलियरी सुरक्षा प्रभारी, मुकेश सिंह JHG, सरस्वती हंसदा JHG, चमेली कुमारी JHG, सक्रिया कुमारी JHG एवं बीटीपीएस थाना गस्ती दल भी शामिल थे।

Related posts

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की विभागीय समीक्षा बैठक, युवाओं, छात्रों और झारखंडवासियों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय