JPSC Paper Leak : छात्रों ने JPSC पेपर लीक होने का लगाया आरोप, चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा कॉलेज सेंटर पर छात्रों ने किया हंगामा

झारखंड में आज कुल 834 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी जेपीएसपी की परीक्षा दे रहे है। कई जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, इस बार भी पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है। ताजा खबर चतरा जिला के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का है। जहां जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की पीटी एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है। परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि परीक्षा के शुरू होने से पहले एग्जाम हॉल के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में ही प्रश्न पत्र को खोला गया था।

ये भी पढ़ें : JPSC Paper Leak : चतरा के बाद जामताड़ा में भी JPSC लीक का मामला आया सामने, वीडियो हुआ वायरल

इधर, परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामा की सूचना के बाद मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व एसडीपीओ संदीप सुमन पहुंचे। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है। उन्होनें कहा कि लापरवाही हुई होगी तो निश्चित कार्रवाई होगी।

केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पहले पेपर लीक करने का आरोप प्रिंसिपल ने निराधार बताया है. हालांकि, पेपर लीक फिर से हुआ है तो जेपीएससी पेपर लीक होने का आरोप छात्र लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप